MP News : Ladli Behna Yojana 30th Installment मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए आज का दिन काफी खास है। लाडली बहना योजना की लाभार्थियों के खाते में पहली बार 1500 रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। अब से हर महीने 1500 रुपये खाते में आएंगे।
मध्य प्रदेश की महिलाओं को आज 12 नवंबर को बड़ी सौगात मिल गई है। लंबे समय से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का पैसा बढ़ने का इंतजार कर रहीं राज्य की 1.26 करोड़ महिलाओं को सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने बड़ा तोहफा दे दिया है, लाडली बहना योजना की 30वीं किस्त के रूप में महिलाओं के खाते में 1250 के बजाय 1500 रुपये भेज दिए गए हैं।
Ladli Behna Yojana 30th Installment
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने आज 12 नवंबर को सिवनी जिले से लाडली बहना योजना की 30वीं किस्त जारी कर दी है। इस महीने से महिलाओं को 250 रुपये ज्यादा यानी 1500 रुपये हर महीने मिलने शुरू हो गए हैं। साल 2023 में योजना की शुरुआत के बाद लंबे समय से लाडली बहना योजना का पैसा बढ़ाने की बात की जा रही थी। यहां तक कि कई बार विपक्ष इसे लेकर सरकार पर हमला भी बोल चुका था। अब मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल से योजना का पैसा 1500 रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी थी। अब खाते में भी पैसा भेज दिया गया है।
इसे भी पढ़े…. Samadhan Yojana 2025 : MP के सभी लोगो का होगा बिजली बिल माफ़, CM ने शुरू की समाधान योजना, देखे कैसे उठाए लाभ
लाडली बहनों को मिलेंगे 5000 रुपये
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की 30वीं किस्त जारी कर दी है। महिलाओं के खाते में 1500 रुपये ट्रांसफर करने के साथ उन्होंने फिर ऐलान किया कि अगर वे इंडस्ट्री में काम करेंगी तो सरकार की ओर से हर महीने 5000 रुपये अलगे से दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की 30वीं किस्त के रूप में महिलाओं के खाते में 1500 रुपये जारी कर दिए गए हैं। अब महिलाओं को इंतजार है कि इस योजना के तहत 3000 रुपये कब आएंगे। इसे लेकर सीएम मोहन यादव ने फिर से दोहराया है कि 2028 से महिलाओं को हर महीने 3000 रुपये दिए जाएंगे।
लाडली बहना योजना की 30वीं किस्त जारी, ऐसे चेक करें स्टेटस
लाडली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं को बड़ी सौगात मिली है। पहली बार नवंबर की 30वीं किस्त के रूप में उनके खाते में 1500 रुपये भेजे गए हैं। अगर आपके मोबाइल पर मैसेज नहीं आया है तो पोर्टल पर जाकर ‘आवेदन एवं भुगतान की स्थिति’ में जाकर चेक कर सकते हैं। यहां आपको अपना समग्र आईडी या लाडली बहना योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है। इसके बाद Get OTP पर क्लिक करके आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, इसे भरने के बाद अकाउंट के स्टेटस की जानकारी मिल जाएगी।