Business Idea। कई लोगों के सपने सिर्फ इसलिए अधूरे रह जाते हैं क्योंकि वो समाज की नजरों से डरते हैं, सच तो यह है कि जब तक आप खुद आगे बढ़ने का फैसला नहीं करेंगे, तब तक कुछ बदलने वाला नहीं है, आज हम आपको एक ऐसा ही बिजनेस आइडिया बता रहे हैं जिसे शुरू करने के लिए न तो बड़ी डिग्री की जरूरत है और न ही ज्यादा पूंजी की बस थोड़ी सी हिम्मत और मेहनत से आप हर महीने 50-60 हजार रुपये तक कमा सकते हैं।
मोमबत्ती और अगरबत्ती का बिजनेस
जैसा की दोस्तों हम सभी जानते है की भारत में हर त्योहार, धार्मिक अनुष्ठान और शुभ अवसर पर मोमबत्ती और अगरबत्ती की डिमांड बनी रहती है, और मंदिरों, घरों, दुकानों में रोजाना इनका इस्तेमाल होता है, यही वजह है कि यह बिजनेस कभी बंद नहीं होता, सालभर चलने वाली डिमांग के कारण अगर आप छोटे स्तर पर भी इसे शुरू करते हैं तो हर महीने 40-50 हजार रुपये तक की कमाई तो आराम से कर सकते है।
इसे भी पढ़े,,, Business Idea। क्या आप बेरोजगार है यदि हां तो, घर बैठे करे यह काम और कमाए हर महीने 35 से 40 हजार रुपये ! देखे क्या है काम
खर्च कितना करना होगा
अगर हम दोस्तों मोमबत्ती और अगरबत्ती के बिजनेस को शुरू करने के लिए खर्च की बात करे तो अगर आप घर से ही इसकी शुरुआत करना चाहते हैं तो सिर्फ 10-15 हजार रुपये की पूंजी पर्याप्त है, क्योकि इसके लिए आपको रॉ मटीरियल जैसे मोम, बांस की तीलियां, सुगंधित तेल, कलर और पैकेजिंग मटीरियल खरीदना होगा, थोड़ा अभ्यास के बाद आप घर पर ही अच्छी क्वालिटी की मोमबत्ती और अगरबत्ती बना सकते हैं।
कमाई कैसे होगी
जानकारी के लिए आपको बता दे की इससे कमाई कैसे होगी, दोस्तों एक मोमबत्ती के पैकिट को बनाने मे 2-3 रुपये का खर्च आता है जो बाजार में 10-15 रुपये में आसानी से बिक जाती है, इसी तरह अगरबत्ती की लागत 5-7 रुपये प्रति पैक आती है जो 20-30 रुपये में बिकती है, अगर आप रोजाना 100-150 पैकिट प्रोडक्ट बेचते हैं तो रोजाना 800-1200 रुपये तक की कमाई होगी और एक महीने के हिसाब से यह 30,000 से 50,000 रुपये तक पहुंच सकती है।
आगे बढ़ने के मौके
एक बार जब आपका काम चल निकले तो आप इसमें और विविधता ला सकते हैं, जैसे डिजाइनर मोमबत्तियां, थीम बेस्ड पूजा किट, या फिर अलग-अलग सुगंध वाली अगरबत्तियां बनाना सकते है, आप अपने आस पास के दुकानों, मंदिरों के साथ-साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी अपने प्रोडक्ट बेच सकते हैं, धीरे-धीरे आप अपना ब्रांड बना कर और बड़े रिटेलर्स को प्रोडक्ट सप्लाई कर सकते हैं।
अंतिम बात
ज्यादातर लोग बिजनेस शुरू करने से पहले यह सोचते हैं कि “लोग क्या कहेंगे लेकिन जो लोग मेहनत करके आगे बढ़ने का साहस दिखाते हैं, वही सफल होते हैं, मोमबत्ती और अगरबत्ती का बिजनेस कम खर्च मे अच्छी कमाई का एक बेहतरीन बिजनेस है, अगर आप अभी तक सिर्फ सोच रहे थे तो अब वक्त आ गया है कि शर्म छोड़कर इस काम की शुरुआत करें।
डिस्क्लेमर दोस्तों इया आर्टिकल मे दी गई जानकारी सामान्य मार्गदर्शन के लिए है, बिजनेस शुरू करने से पहले अपने नजदीकी बाजार की मांग, लागत और विनियमों की उचित रिसर्च जरूर करें।