LIC Bima Sakhi Yojana 2025 । इस योजना से महिलाओ को मिलेगे हर महीने 7000 रुपये, आवेदन होने हुए शुरू, ऐसे करें आवेदन

LIC Bima Sakhi Yojana 2025 । नमस्कार दोस्तों भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बहुत ही अच्छी योजना शुरू की है, उस योजना का नाम है LIC Bima Sakhi Yojana इस योजना का मुख्य मकसद उन महिलाओं को रोजगार देना है, जो परिवार की जिम्मेदारियों के चलते घर से बाहर जाकर नौकरी नहीं कर पातीं है।

यह योजना खासतौर पर उन महिलाओं के लिए बनाई गई है जो आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं लेकिन घर की वजह से ऐसा नहीं कर पाती है, ऐसे मे अब इस योजना के माध्यम से महिलाएं अपने ही गाँव या आस-पास के इलाके में बीमा की सेवाएं बेचकर अच्छी कमाई कर सकती हैं, चलिए जानते है LIC Bima Sakhi Yojana का लाभ आप कैसे ले सकते है कैसे आवेदन करेगे सारी जानकारी विस्तार से।

योजना के मुख्य लाभ और विशेषताएं

जानकारी के लिए बता दे की इस योजना के तहत चुनी गई महिलाएं LIC की एजेंट बनती हैं, सबसे बड़ी खास बात यह है कि उन्हें दूर-दराज के इलाकों में जाने की जरूरत नहीं पड़ती, वे अपने ही समुदाय और आस-पड़ोस में काम कर सकती हैं, इस योजना में पहले साल हर महीने 7000 रुपये का निश्चित वेतन मिलता है, और दूसरे साल यह राशि 6000 रुपये और तीसरे साल 5000 रुपये प्रति महीना हो जाती है, यह पैसा सीधे महिला के बैंक खाते में भेजा जाता है, जिससे किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती।

इसे भी पढ़े,,, MP News । लाडली बहना योजना 3.0 के लिए नए रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होंगे । कब से मिलेगे 1500 रूपए । अभी देखे पूरी जानकारी

इसके अलावा, अगर कोई महिला अपने निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा बीमा पॉलिसी बेचती है, तो उसे अतिरिक्त कमीशन भी मिलता है, यह कमीशन उसकी मेहनत और अच्छे काम के लिए इनाम के तौर पर दिया जाता है, जो उसकी मासिक आय को और बढ़ा सकता है, इस तरह, एक मेहनती बीमा सखी अपने नियमित वेतन से कहीं ज्यादा पैसा कमा सकती है।

योजना के लिए जरूरी योग्यता

  • आवेदक महिला की उम्र 18 साल से 70 साल के बीच होनी चाहिए।
  • शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10वीं पास होनी जरूरी है।
  • आवेदक के परिवार या रिश्तेदारों में कोई भी LIC एजेंट नहीं होना चाहिए।

यह योजना गाँव और शहर दोनों जगह की महिलाओं के लिए है, लेकिन आवेदक महिला के पास सभी जरूरी दस्तावेज जैसे उम्र का प्रमाण, पढ़ाई का सर्टिफिकेट और पते का प्रमाण होना चाहिए।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड (पहचान और पते के लिए)
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाते की पासबुक
  • 10वीं की मार्कशीट या सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज की तस्वीर

बीमा सखी योजना मे ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

बीमा सखी योजना मे आवेदन हम दो तरीखे से कर सकते है, पहला ऑनलाइन आवेदन और दूसरा ऑफलाइन आवेदन ऐसे मे आप जिस भी तरीखे से आवेदन करना चाहते है, उस तरीखे से आवेदन कर सकते है हमने आपकी सुभिधा के लिए निचे दोनों तरिखो के बारे मे जानकारी दी हुई है।

ऑनलाइन आवेदन

  1. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  2. website के होम पेज पर ‘Bima Sakhi Yojana’ का ऑप्शन ढूंढें।
  3. आवेदन फॉर्म को पूरा सही से भरें, इसमें अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल, पता सभी डालें।
  4. फिर आपको सभी जरूरी दस्तावेजों की scanned copy अपलोड करें।
  5. सभी जानकारी check करने के बाद फॉर्म submit कर दें।

ऑफलाइन आवेदन
और जो महिलाएं online apply नहीं कर सकतीं, वे अपने nearest LIC office जा सकती हैं, और वहाँ से आवेदन फॉर्म लेकर उसे भरें और सभी documents के साथ जमा करें, ऑफिस के staff आपकी मदद करेंगे।

योजना का समाज पर प्रभाव

LIC बीमा सखी योजना का भारतीय समाज पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ रहा है, यह योजना न सिर्फ महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भरता देती है, बल्कि ग्रामीण इलाकों में बीमा के प्रति जागरूकता भी बढ़ाती है, LIC Bima Sakhi Yojana अपने समुदाय की भाषा और culture को अच्छी तरह समझती हैं, जिससे वे लोगों को बीमा के फायदे आसानी से समझा पाती हैं, यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और महिला सशक्तिकरण में बहुत योगदान दे रही है।

Disclaimer: यह जानकारी इंटरनेट से collect की गई है। हम 100% गारंटी नहीं देते कि यह पूरी तरह सही है, इसलिए आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी लेने के बाद ही आगे बढ़ें धन्यवाद।

Leave a Comment

WhatsApp Icon